भिंड: अटेर रोड पर आपसी विवाद में मारपीट, देहात थाने में मामला दर्ज
Bhind, Bhind | Nov 2, 2025 देहात थाना पुलिस ने रविवार को लगभग 2 बजे बताया कि फरियादी अंकुश बघेल निवासी भिंड ने थाना आकर सूचना दी । कि आपसी बिबाद के चलते संजय नामक युवक ने 31 अक्टूबर को लगभग 3:00 बजे गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर 1 नवंबर को लगभग 1:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।