जिलासू: पोखरी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को मतदान की दिलाई गई शपथ लोक तन्त्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की गई
Jilasu, Chamoli | Apr 10, 2024 महाविद्यालय पोखरी में बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ नंदकिशोर चमोला के द्वारा छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और लोकतन्त्र की जड़ों को मजबूती के लिए मतदान करने की अपील गई। वहीं छात्र छात्राओं को नगर से लेकर गांव तक मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की गई।