पोड़ैयाहाट: विजयादशमी पर पोड़ैयाहाट में मां दुर्गा को भावभीनी विदाई, चीर नदी में नवपत्रिका का विसर्जन
विजयदशमी को पोड़ैयाहाट में मां दुर्गा की भावभीनी विदाई कर दी गई। चीर नदी में नव पत्रिका एवं कलशों का विसर्जन पूरे शास्त्रोक्त विधि के अनुसार कर दिया गया। हालांकि आज मौसम भी काफी मेहरबान था ।तेज बारिश हो रही थी और ऐसा लग रहा था मानो साक्षात इंद्रदेव ही माता की विदाई के लिए आए हुए हैं। बताते चले कि आम बोलचाल की भाषा में नव पत्रिका को ही बेलभरनी कहते हैं।