बोरियो: बोरियो रंगमटीया गांव में जल, जंगल व जमीन की बर्बादी पर 9 मौजा के ग्रामीणों की हुई बैठक
बोरियो प्रखंड के रंग मठिया गांव में सोमवार 2:00 बजे जल जंगल जमीन के बर्बादी को लेकर 9 मौजा के ग्रामीणों की बैठक रंग मठिया ग्राम प्रधान ओपन में हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें बिहारी जोर अंचल के जोक मौज में क्रेशर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने की बैठक बैठक कर ग्रामीणों ने विरोध जताया