महोबा: मामना गांव की महिलाओं ने हरिजन आवास हेतु ग्राम समाज की भूमि दिलाने की मांग पर डीएम कार्यालय का रुख किया #jansamasya
Mahoba, Mahoba | Oct 6, 2025 अनुसूचित जाति की महिलाओं ने आवासीय संकट को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम समाज की भूमि में हरिजन आवास हेतु प्लॉट उपलब्ध कराने की मांग की। महिलाएं छोटे-छोटे मकानों में रह रही हैं, जिससे परिवार और बच्चों का सही रहन-सहन नहीं हो पा रहा। प्यारीबाई, भोलादेवी, आशारानी, गीता, सुमन, सीमा सहित आधा सैकड़ा महिलाओं ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया।