लुण्ड्रा: लुण्ड्रा थाना अंतर्गत किरकिमा जोबला पहाड़ निवासी 65 वर्षीय हूरसी दास ने बीमारी से परेशान होकर घर में गमछे से लगाई फांसी
Lundra, Surguja | Oct 12, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को शाम 4:00 बजे लुण्ड्रा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत किरकिमा जोबला पहाड़ निवासी 65 वर्षीय हुरसी दास जो लगातार बीमारी से परेशान हो चुका था। वही आज घर में गमछे से फांसी लगा ली।जिससे हुरसी दास की मौत हो गई है।