सिणधरी: पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने बुरहान का तला क्षेत्र का दौरा किया, आमजन से हुए रूबरू
पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने बुरहान का तला क्षेत्र का दौरा किया। पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने रविवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बुरहान का तला क्षेत्र का दौरा किया। वही इस दौरान बुरहान का तला में गुलजार अहमद के निवास स्थान पर पहुँचकर जनसुनवाई की।इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जनो, सामाजिक कार्यकर्ताओ व युवाओं से मिलकर वार्तालाप की।