मंदसौर: नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ क्षेत्र से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल, जमानत पर रिहा होने के बाद फिर गिरफ्तार
नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल होकर जमानत पर रिहा होने के बाद पुन तस्करी में गिरफ्तार हुए दो आरोपियों की जमानत निरस्त की कार्यवाही की गई।14 अक्टुबर शाम को छह बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना नारायणगढ के अप० क0 215/20 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी लोकेन्द्र सिंह पिता नाहरसिंह जाति सौ० राजपुत उम्र 26 साल निवासी दौरखाड