पुवायां: पुवायां धान क्रय केंद्र प्रभारियों ने बंद कराए टोकन, धान की तौल हुई बंद, किसानों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
पुवायां नवीन गल्ला मंडी के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं, जिसके चलते अधिकारी बार-बार मंडी परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।शनिवार को पुवायां नवीन गल्ला मंडी में धान की खरीद बंद होने पर धरना पर्दशन हुआ।