तिंवरी: बाइक सवार युवक के पास मिली MD ड्रग, करवड़ पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
करवड़ पुलिस ने बाइक सवार युवक को पकड़ा। उसके पास तलाशी में पांच ग्राम अवैध एमडी ड्रग मिलने पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने गश्त के समय झीपासनी निवासी राकेश पुत्र पुखाराम विश्रोई को पकड़ा और तलाशी में पांच ग्राम एमडी ड्रग को जब्त किया। वह संभवतः उसे बेचने की फिराक में था।