मकराना: मकराना में डिडवाना कुचामन के जिला कलेक्टर पुखराज सैन रहे मकराना दौरे पर
Makrana, Nagaur | Jun 14, 2025 डिडवाना कुचामन जिला के जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने मकराना पहुंचकर पंचायत समिति वीसी सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष घनश्याम सोनी ने जिला कलेक्टर से ट्रक यूनियन के पास निरु नाडी में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की, कांग्रेस नेता व पार्षद असलम चौधरी ने मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की अनुपस्थिति पर उनके पत्र के माध्यम से मांग की