मुरैना: भाजपा के पूर्व विधायक ने फसलों के नुकसान पर मुआवजे को लेकर दूसरे दिन कई गांवों का दौरा किया
Morena, Morena | Nov 3, 2025 भाजपा के पूर्व विधायक राकेश मावई ने नूराबाद और रिठौरा बेल्ट के कई गांव में पहुंचकर फसलों के हुए नुकसान का मौका मुआयना किया और ग्रामीणों से कहा के 80 से 100% फसलों का जो नुकसान हुआ है ,उसके लिए शासन में प्रशासन से मांग की जाएगी कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, बता दें कि 2 दिन से लगातार दौरा किया जा रहा है।