बेरो: जिला प्रशासन के निर्देश पर बेड़ो में विशेष आधार शिविर का आयोजन
Bero, Ranchi | Nov 3, 2025 उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची के आदेश (पत्रांक 2931/वि० दिनांक 1 नवम्बर 2025) के आलोक में बेड़ो प्रखंड सह आंचल परिसर में विशेष आधार नामांकन कैंप का आयोजन किया गया। तीन ऑपरेटरों की टीम द्वारा ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों का नामांकन कार्य जारी है। 1 से 15 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं।