कोलायत: झझु की रोही में एक मकान में आग लगाकर अज्ञात लोग चले गए, किसान को लाखों का नुकसान हुआ
कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गांव की रोही में एक किसान के साथ बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने खेत में बने मकान को निशाना बनाते हुए पहले कीमती कृषि उपज व घरेलू सामान चोरी किया, उसके बाद मकान में आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। इस घटना में किसान को लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।मान्याणा निवासी किसान मांगीलाल जाट के नुकसान हुआ है।