बिसौली: दबतौरी में चोरों ने गुटखा और पान तम्बाकू के खोखे को तोड़कर नगदी सहित सामान किया चोरी
दबतौरी के रहने वाले अभय कुमार सिंह ने शुक्रवार को 1 बजे करीब बिसौली कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें बताया है कि दबतौरी में गुटखा और पान तंबाकू का खोखा चलाते हैं। वहीं चोरों ने खोखा तोड़कर खोखा में रखे हुए 3 हजार की नगदी और सामान चोरी कर लिया।