धर्मशाला: प्रेम प्रसंग में हत्या, बैजनाथ पुलिस ने 72 घंटे में गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार: SP ने दी जानकारी
रविवार को मिली जानकारी अनुसार प्रेम प्रसंग के विवाद में राजिन्द्रा नगर निवासी विनोद कुमार उर्फ नीतू ने 28 अक्तूबर की रात रवि कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बैजनाथ पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को 1 नवम्बर को गिरफ्तार कर 5 दिन के रिमांड पर भेजा।एसपी कांगड़ा ने मामले की त्वरित जांच कर आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम की सराहना की है।