ढटवाल: दियोटसिद्ध मंदिर का चढ़ावा गणना के तुरंत बाद बैंक कर्मियों के हवाले होगा, गड़बड़ी सामने आने पर लिया गया फैसला
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चढ़ावे की गणना प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। चढ़ावे की गणना में गड़बड़ी सामने आने पर ट्रस्ट ने इस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। अब शुक्रवार और सोमवार को चढ़ावे की गणना के दौरान ही बैंक कर्मी मंदिर के गणना कक्ष से कैश को एकत्र करेंगे।