चांडिल: शीशमहल परिसर में मांझी एभेन आखड़ा की अनुमंडल स्तरीय संयोजक मंडली की बैठक संपन्न
रविवार 19 अक्टूबर शाम 5:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बैठक रायडीह मांझी बाबा तरणी चरण मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बताया गया है कि आगामी 16 नवंबर को इसी जगह चार प्रखंड चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ और कुकड़ू के लगभग 300 मांझी बाबा एकत्रित होंगे। इस दौरान संगठन की नीतियों और जनहित से जुड़ी मांगों पर चर्चा होगी। जिसमें मुख्य रूप से तीन सूत्री