चानन: चानन प्रखंड के डोमसी टोला भलुई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मंगलवार की अपराह्न 4 बजे जिला प्रशासन के सोशल मीडिया साइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार चानन प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित केंद्र संख्या 210,215,318 एवं 319 में सेविका और महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा डोमसी टोला भलुई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यहां रंगोली आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.