रिविलगंज: रिवील गंज में सीटी बजाने पर विवाद, चाकूबाजी में एक ही परिवार के तीन लोग घायल, दो पटना रेफर
रिवील गंज थाना क्षेत्र के गोदना धोबिया टोला गांव में बुधवार की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे आपसी विवाद में हुई चाकू बाजी की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है । घायलों में हरे राम राय 55 पप्पू कुमार 30 एवं छोटन कुमार 17वर्ष शामिल है। जिसमें दो लोग गंभीर हालत मे पटना रेफर किया गया है।