मुसाबनी: डीसी के निर्देश पर मुसाबनी में आदिम जनजातीय महिलाओं के लिए मासिक धर्म और स्वच्छता पर जागरूकता शिविर आयोजित
पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर मुसाबनी प्रखंड में सोमवार 11 बजे आदिम जनजातीय समूह की महिलाओं एवं किशोरियों के बीच मासिक धर्म और स्वच्छता विषय पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व, मासिक धर्म के दौरान सही देखभाल और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी ।