रेवाड़ी: रेवाड़ी: नगर परिषद और धारूहेड़ा नगर पालिका के चुनाव के लिए वार्डबंदी का रास्ता साफ
Rewari, Rewari | Nov 23, 2025 रेवाड़ी। नगर परिषद(नप) रेवाड़ी और धारूहेड़ा नगर पालिका(नपा) के प्रस्तावित चुनाव को लेकर वार्डबंदी का रास्ता साफ हो गया है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) से अभी तक परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के हिसाब से दोनों शहरों की आबादी का आंकड़ा नहीं मिलने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही थी।