नोहर: नोहर एक दिवसीय दौरे पर आए स्वायतशासन मंत्री ने अनाज मंडी में किसानों की समस्या बताई, कृषि मंत्री को फोन किया
नोहर एक दिवसीय दौरे पर आए स्वायतशासन मंत्री का नोहर व्यापार संघ के अध्यक्ष इंद्राज भादु के प्रतिष्ठान पर स्वागत किया गया तभी एक किसान जो कि अपनी फसल अनाज मंडी में बेचने आया था अपनी पीड़ा सुनते हुए कहा कि डीएपी नही मिल तो उन्होंने तुरंत कृषि मंत्री को फोन लगाते हुए क्षेत्र में डीएपी की कमी के बारे में बताया कृषि विभाग के अधिकारियो ने DAP 1335 मेट्रिक टन रवाना