प्रतापगढ़: देल्हूपुर पुलिस ने सहेरुआ से जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना देल्हूपुर पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को उनके घर के पास ग्राम सहेरुआ, थाना देल्हूपुर से गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष ने गुरुवार शाम 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अभियुक्त में सुरेश मिश्रा उर्फ गोरई पुत्र राम हौसिला मिश्रा, गुलाब शंकर मिश्रा पुत्र सुरेश कुमार मिश्रा और कमला शंकर मिश्रा उर्फ संदीप है।