पटना ग्रामीण: अलका लांबा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 25 साल सत्ता में रहने के बाद भी पलायन और बेरोजगारी क्यों नहीं रुकी?
पटना में बुधवार दोपहर एक बजे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे कर रही है, वे अपने शासित राज्यों में पहले से लागू कर रही है। जबकि भाजपा के पास बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद उसने पलायन, महंगाई और बेरोजगारी की समस्या नहीं सुलझाई।