बेनीपट्टी: बेनीपट्टी प्रखंड के नजरा मेघवान पंचायत में धोस नदी पर टूटे महराजी बांध का डीएम ने किया निरीक्षण
8:38 52 मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड की नजरा मेघवान पंचायत में क्षतिग्रस्त बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने बांध की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।यह बांध भारी वर्षा के कारण नेपाल क्षेत्र से आए पानी से टूट गया था। इसके चलते बेनीपट्टी प्रखंड के कई पंचायतों और गांवों में पानी घुस ग