नकुड: पिकअप चालक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने नकुड़ रजवाहे की पटरी से किया गिरफ्तार
नकुड़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पिकअप चालक हामिद अली की पीट पीट कर हत्या करने वाले दो हत्यारोपियों को नकुड़ रजवाहे की पटरी से गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के कब्जे से एक कार व एक लकड़ी की फट्टी बरामद हुई है l अभियुक्तों के नाम मोहित पुत्र ओमकार व मनीष पुत्र राजपाल निवासी चापरचिड़ी बताये हैं l अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l