हसपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव कार्य को लेकर हसपुरा के बीडीओ ने जब्त किया वाहन, पकड़े गए वाहन का बनाया जा रहा लांगबुक
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गुरूवार को हसपुरा प्रखंड में बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने चुनाव कार्य को लेकर वाहन जब्त अभियान चलाया। बताया जाता है कि 140 वाहन की जरूरत है।पकड़े गये वाहन को लांगबुक बनाया जा रहा है।