फतुहा: फतुहा पुलिस ने रायपुरा इमली चौक के पास गेसिंग अड्डे पर छापेमारी कर चार लोगों को किया गिरफ्तार
Fatwah, Patna | Nov 25, 2025 फतुहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा इमली चौक के पास एक गेसिंग अड्डे में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गेसिंग अड्डे से 5200 रूपये,पर्ची,कैलकुलेटर समेत कई गेसिंग संबंधी कागजात भी बरामद किया है।गिरफ्तार लोगों में हरनौत के राजकुमार,रायपुरा के राजेश कुमार,गनौरी पासवान व दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा बांध निवासी छोटू कुमार है।