सूरजपुर: वर्क आफ्टर ब्रेक' थीम पर 22 दिसंबर से 3 दिन की हड़ताल, सरकारी दफ्तर ठप
वर्क आफ्टर ब्रेक' थीम पर 22 दिसंबर से 3 दिन की हड़ताल, सरकारी दफ्तर ठप सूरजपुर रविवार दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सरकार की 'उपेक्षा की होली' पर आग बबूला हो गया है। लंबित 11 सूत्रीय मांगों पर ठंडी सांस ले रही भाजपा सरकार को जगाने के लिए फेडरेशन ने 22 से 24 दिसंबर तक 3 दिवसीय हड़ताल का बिगुल फूंक दिया। थीम है-'वर्क आफ्टर ब्रेक'! इस दौरान