रायडीह: राष्ट्रपति के गुमला आगमन को लेकर तैयारियां पूरी, डीसी, एसपी और पुलिस बलों की हुई संयुक्त ब्रीफिंग
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 30 दिसम्बर को प्रस्तावित गुमला आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हरिस बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में रायडीह स्थित मझगांव शंख मोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल बैरियर बगीचा में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की ज्वाइंट ब्रीफिंग की गई।