महरौनी: मुख्य मार्गों पर अन्ना जानवरों का आतंक, करोड़ों खर्च के बावजूद व्यवस्था ध्वस्त
महरौनी (ललितपुर)। विकासखंड महरौनी के ग्राम अमौरा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गौशाला होने के बावजूद भी सड़कों पर अन्ना जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महरौनी से जनपद मुख्यालय ललितपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत छपरट, समोगर, सिलावन, छिल्ला सहित अनेकों गांवों के बीच आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे मवेशियों दिखे।