पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सुपरस्टार पवन सिंह के कार्यक्रम में विशाल पंडाल टूटा, जीत का पहनाया गया माला
भाई बोल ता बिहार, सुनी पवन के पुकार, बंपर एनडीए की जीत हो ई, जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट हो ई। मधुबन में दाबी बटन कमल के निशान, राणा रंधीर के जीत हो ई। इस गीत को गाकर सुपर स्टार पवन सिंह ने हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा पंडाल के लोग झूमने लगे। पंडाल खचाखच भरा हुआ था। अगल बगल के मकानों के छतों पर सैकड़ों दर्शक चढ़ गए थे।