अडकी: सिंजुड़ी गांव के ग्राम प्रधान का पुत्र जीतनाथ सोय लापता, परिजन परेशान
अड़की प्रखंड अंतर्गत सिंजुड़ी गांव निवासी ग्रामप्रधान सनिका सोय का 16 वर्षीय पुत्र जीतनाथ सोय लापता है। जानकारी के अनुसार, जीतनाथ खूंटी स्थित लोयोला हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दे चुका है और वर्तमान में अपने पिता के साथ खूंटी के सेरेंगडीह में रह रहा था। सोमवार को घर पर रहने के दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसके बाद उसने पिता से कहा कि उसके दोस्त बुला