अम्बाला: अंबाला जिला परिषद के नए चेयरमैन मक्खन सिंह लबाना कल लेंगे शपथ, समारोह में पहुंचेंगे भाजपा नेता
Ambala, Ambala | Oct 17, 2025 अंबाला जिला परिषद के नए चेयरमैन मक्खन सिंह लबाना कल (शनिवार को) एडीसी कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। 24 सितंबर को उन्हें सर्वसम्मति से जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया था। अब आधिकारिक तौर पर उन्हें पदभार सौंपा जाएगा।