करसोग: करसोग में पटाखों की बिक्री और चलाने पर प्रशासन ने जारी किए निर्देश
Karsog, Mandi | Oct 13, 2025 एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि दीपावली के मद्देनज़र प्रशासन ने करसोग में पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित स्थान तय किए हैं। बिना लाइसेंस पटाखे बेचने या चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने पटाखे केवल निर्धारित स्थलों जैसे रामलीला मैदान, इमला पुल, नया डाकघर, चुराग, तत्तापानी, पांगणा, केलोधार, सनारली जगह चिन्हित की गई है।