अन्ता: सीएमएचओ ने अंता क्षेत्र के चार पीएचसी का निरीक्षण किया, दिए निर्देश
Antah, Baran | Oct 8, 2025 सीएमएचओ डॉ संजीव सक्सेना ने बुधवार को पीएचसी बमुलिया कलां, पीएचसी बडवा, पीएचसी बढ़गांव, पीएचसी पचेलकलां का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिवार नियोजन के साधन का उपयोग की जानकारी देने के निर्देश दिए