धरहरा: खेत में पानी जाने को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आजिमगंज गांव में सोमवार के तड़के लगभग 9 बजे खेत में घर का पानी जाने के लेकर दो पक्षों के बीच कहां सनी इतनी बढ़ गई की लाठी डांटे चल गए थे।मारपीट में दोनों पक्षों के करीबआधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे,दोनों पक्षों में हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार के तड़के लगभग 9 बजे वायरल हो गया।इस वायरल वीडियो की पुष्टि पब्लिक एप करती है।