डुमरा: सीतामढ़ी: प्रधानमंत्री की सभा में खोई बच्ची, प्रशासन को सौंपी गई
सीतामढ़ी जिले के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा के दौरान एक बच्ची खो गई है बच्ची फिलहाल लक्ष्मी राय जो राजोपट्टी के हैं उनके पास है उनके द्वारा बच्चों को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है बता दे कि अधिक वीर होने के कारण बच्ची खो गई है।