नीमच नगर: नीमच NDPS कोर्ट से राजस्थान के तस्कर को 10 साल की कठोर सज़ा, ₹1 लाख का जुर्माना
नीमच विशेष न्यायाधीश (NDPS कोर्ट) श्री जितेंद्रकुमार बाजोलिया ने अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में राजस्थान निवासी शिवराम (35 वर्ष) को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और ₹1 लाख के जुर्माने से दंडित किया है।यह कार्रवाई 02 फरवरी 2019 को जीरन थाना पुलिस द्वारा की गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुचड़ोद रोड पर कर से डोडा चूरा पकड़ा था। इस मामले में फैसला सुनाया है।