काराकाट थाना क्षेत्र के गोरख परासी गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में दोनों तरफ केस दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी जानकारी।