खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सोमवार शाम लगभग पांच बजे खूंटपानी प्रखंड में तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने बड़ाचीरु गांव में 24 लाख की लागत से कल्याण मेसो अस्पताल के मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावे करीब 35 लाख की लागत से बासाकुटी से सेड़गाबासा तक पीसीसी सड़क व 68 लाख की लागत से दोपाई गांव से दाईउली पथ तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का श