कोडरमा: उपायुक्त ने जनता दरबार में दाखिल खारिज व पेंशन की शिकायतों पर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए
जनता दरबार के दौरान जमीन विवाद, दाखिल-खारिज, पेंशन, आवास, राशि भुगतान सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन की जांच कर निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें.