बरियारपुर: 28 लोक सभा मुगेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र के मतगणना तैयारी पुरी
28 मुगेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के छ: बिधानसभा के2029 बुथो के लिये 84 टेबल पर प्रत्येक बिधानसभा मे 14 टेबल के रुप मे लगाया गया है।जहॉ 29 राउंड काउंटिग होना निर्धारित किया गया है।एक साथ ही काउंटिग का वेब कास्टिंग भी कराया जायेगा।वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है सुबह 8 बजे से मतगणना कि प्रक्रिया प्रारंम्भ किया जायेगी।