बटियागढ़: मगरोन थाना पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा, लगभग 9 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त
मगरोंन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिनोति पुलिया के पास गांजा तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा, दोनों आरोपियों से पुलिस ने करीब 9 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है, जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 90 हजार बताई गई आज शुक्रवार सुबह 8 वजे थाना प्रभारी बी एल पटेल ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ राणा और निरोध डेहरिया दोनो निवासी उड़ीसा के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।