साइबर थाना नारनौल की पुलिस टीम ने एक शातिर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने बीती रात फरीदाबाद से 3 आरोपियों विपिन, कौशल और अजीम खान को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर हनी ट्रैप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते थे। यह गिरोह भोला-भाला चेहरा और मजबूरी की कहानी सुनाकर लोगों की कमाई ठग रहा था।