गुना कैंट थाना पुलिस ने 2 नवंबर को अशोकनगर रोड से पोषण आहार के 200 कट्टे भरा ट्रक के साथ ठेकेदार मनोज श्रीवास्तव गिरफ्तार किया था। 4 नवंबर को कलेक्टर केके कन्याल ने बताया, 3 नवंबर को लापरवाही पर सहायक ग्रेड 3 शमा शर्मा एवं भ्रत्य कृष्णपाल रघुवंशी को निलंबित किया था। अब परियोजना अधिकारी गुना ग्रामीण दीपा शर्मा का निलंबन प्रस्ताव आयुक्त ग्वालियर को भेजा है।