अरैन: अरांई उपखंड क्षेत्र में फर्जी कृषि बीमा की जांच के लिए टीम का हुआ गठन
Arain, Ajmer | Oct 18, 2025 अरांई उपखंड क्षेत्र में फर्जी कृषि बीमा जांच के लिए टीम का गठन शनिवार रात् 8 बजे मिली जानकारी अरांई पटवार हल्का द्वितीय में ऑफलाइन बीमा में फर्जी बीमा गिरोह द्वारा किया गया है फर्जीवाड़ा।ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश।जॉइंट डायरेक्टर संजय तनेजा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन।जल्द होगी फर्जी कृषि बीमा करने वाले गिरोह पर पुलिस कार्रवाई