चित्तौड़गढ़: राधा कृष्ण होटल के समीप कंटेनर के नीचे दबने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, शव जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखा गया
चित्तौड़गढ़ जिले भदेसर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ उदयपुर हाईवे पर राधा कृष्णा होटल के सामने बानसेन पुलिया पर भीषण सड़क हादसा हुआ। उदयपुर की ओर से आ रहा एक भारी कंटेनर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। इस टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान चित्तौड़गढ़ निवासी कपिल मेनारिया और अक्षय सोनी के रूप में हुई ।