भंडरा: भंडरा कोटा गांव में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर लाखों की लूट की, पुलिस पर सवाल
भंडरा थाना क्षेत्र से महज पांच किलोमीटर दूर कोटा गांव में रविवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। छह से सात नकाबपोश अपराधियों ने कोटा निवासी दशरथ उरांव के घर में घुसकर नगद, लाखों के गहने, जेवरात और तांबे-पीतल के बर्तन लूट लिए। सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे पीड़ित दशरथ उरांव ने बताया।